शामली। शिक्षा के मंदिर में प्रधानाचार्य द्वारा बीमार छात्र के साथ अमानवीय घटना किए जाने का मामला एक बार फिर सामने आया हैं। गांव मुंडेट कला निवासी कक्षा 8 में पढने वाले बीमार छात्र को 5 मिनट देरी से पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने इतना पीटा कि छात्र के दोनों पैरों में फैक्चर आ गया। पीडित परिजनों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए प्रधानाचार्य की कार गुजारियों से अवगत कराते हुए कार्यवाही कराने की मांग की है।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कला निवासी बबलू का आरोप है कि उसका पुत्र देवल गांव के ही जय जवान जय किसान इंटर कालेज में कक्षा 8 का छात्र है। बताया जाता है कि कुछ समय पूर्व छात्र देवल की प्लेटलेटस कम बताई गई, जिसका परिजनों द्वारा पानीपत के अस्पताल में ईलाज कराया गया। बीमारी ठीक होने के बाद कागजात दिखाते हुए प्रधानाचार्य सुधीर कुमार को बच्चे के शिक्षण कार्य करने के संबंधी जानकारी दी गई। बबलू का आरोप है कि अगले दिन उसका पुत्र पांच मिनट देरी से विद्यालय पहुंचा तो प्रधानाचार्य ने छात्र की मैदान में सभी के सामने निर्ममता से पिटाई की। जिससे देवल के दोनों पैरों में फैक्चर आ गया। थाना आदर्शमंडी पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने छात्र के दोनों पैरों की हडडी टूटने की जानकारी दी है। बुधवार को पीडित पिता बबलू अपने अन्य परिजनों व पैर में प्लास्तर चढे हुए पुत्र को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुलाकात कर अपने बच्चे की दुर्दशा दिखाते हुए कार्यवाही किए जाने की मंाग की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना आदर्शमंडी पुलिस को जांच उपरांत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये है। थाना प्रभारी आदर्शमंडी विपिन मौर्य का कहना है कि कुछ लोगों के जिलाधिकारी के पास जाने की जानकारी मिली है। जिनसे सम्पर्क कर घटना के संबंध में विवरण जुटाकर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।