देहरादून 29 अगस्त। विधायक श्री उमेश शर्मा जी की आपदा से सम्बंधित कार्यों की बैठक जो की DM mam द्वारा आहूत थी में दिये गए निर्देशों के परिपालन में मालदेवता क़स्बे के निकट आ रहे मलवे के निस्तारण के लिए जे० सी० वी० लगाई गई तथा कल भी लगवाई जाएगी व आ रहे मलवे से सुरक्षा के लिए रोड के hair pin bend के नीचे wire cretes लगवाने का कार्य करवाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए इसके पश्चात माननीय विधायक जी से सेरकी मालदेवता में सम्पर्क किया गया तथा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य करवाया लिया जाएगा ।