श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में निशुल्क E.N.T चिकित्सा शिविर आयोजित।

0
455

देहरादून 17अगस्त। पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में निशुल्क E.N.T एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया
आज प्रातः प्रख्यात चिकित्सकों की टीम जिसमें ऑपरेशन एसोसिएट डॉक्टर विजय बोंठियाल, डॉ शोभित,ऑडियोलॉजिस्ट पैनल सोमांथ पांडे ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर कैंप प्रारंभ किया। उन्होंने 72 मरीजों का कान गला व नाक का परीक्षण किया और कुछ मरीजों के कान की सफाई इत्यादि की। भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी के साथ सेवा दल के नवीन गुप्ता विक्की गोयल, रविंद्र रस्तोगी ने अपना सहयोग प्रदान किया ।