श्री अभय मठ में हुआ तिरंगा वितरण समारोह।

0
437

देहरादून 13अगस्त। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी महाराज, अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, सचिव, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के दिशानिर्देश पर “श्री अभय मठ शक्तिपीठ एवं श्री पृथ्वीनाथ महादेवजी मंदिर परिवार से जुड़े भक्तगणों को झंडा वितरण किया गया । मेयर श्री सुनील उनियाल गामा,श्री विनय गोयल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं मुख्य संरक्षक,”श्री अभयमठ महिला मंडल”, और दिगंबर श्री राजेश पुरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा झंडा वितरण किया गया।
श्री अभय मठ के प्रांगण में सभी श्रद्धालु और गणमान्य लोगों के साथ महापौर सुनील उनियाल गामा जी एवं श्री विनय गोयल जी दिगंबर राजेश पुरी जी गोपाल सिंघल द्वारा ध्वजारोहण किया गया,ध्वज को सलामी दी गई,राष्ट्रगान गाया।इसके पश्चात मठ के व्यवस्था समिति महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मेहंदी रत्ता,सचिव प्रशांत,दिगंबर राजेश पुरी जी ने मेयर सुनील उनियाल गामा,विनय गोयल,वरिष्ट पत्रकार गोपाल सिंघल को अंगवस्त्र पहना कर एवम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,श्री गामा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है की हमे आजादी के हीरक जयंती समारोह मानने का अवसर मिला है,हमारे प्रधानमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने हम सब को तिरंगे झंडे को अपने घर प्रतिष्ठान पर फहराने का अवसर दिया है,उन्होंने बताया की नगर निगम फ्री झंडा वितरण कर रहा है यदि किसी को झंडा न मिल पाए तो निगम से ले सकते है,उन्होंने मठ के महंत श्री रविंद्र पुरी जी और दिगंबर राजेश पुरी जी का आभार व्यक्त किया की यह पहला अवसर है जब मंदिर में प्रसाद के रूप में तिरंगा मिल रहा है,इसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री को दिया जिनकी प्रेरणा से यह अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। श्री विनय गोयल ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव मनाना हमारे लिए गर्व की बात है हम आजादी के सेनानियों शहीदों और उन सब के प्रति कृतज्ञ है,जिनके बलिदान से हमे आजादी मिली।उन्होंने झंडा फहराने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा की यदि हमारे आस पड़ोस में किसी के घर झंडा ना हो तो उसको उपलब्ध कराना चाहिए,तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज और अभय मठ की महिला मंडल को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया,श्री राजेश पुरी जी महाराज ने सभी को मिष्ठान वितरण किया और सभी को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।
इस अवसर सचिव प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल, राकेश मित्तल, अजय गुलाठी, प्रदीप मित्तल, नवीन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित रहे।