अभय मठ में हुआ शिव का विशेष श्रृंगार।

0
422

देहरादून 5 अगस्त आज लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ में श्री शंकर ईश्वर महादेव का संध्या के समय पुष्प एवं लताओं आदि से हरित श्रंगार किया गया अभय मठ के श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने बताया कि पूरे श्रावण मास में श्री महादेव का संध्या के समय विशेष श्रंगार किया जाएगा श्रृंगार के पश्चात सभी भक्तों के साथ सामूहिक श्रंगार आरती की जाती है एवं उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है शिव भोले का जिन वस्तुओं से श्रंगार किया जाता है वह वस्तुएं अगले दिन भक्तों में वितरित कर दी जाती है इस अवसर पर अभय मठ के महिला मंडल की समस्त महिला सदस्य उपस्थित होकर अपना विशेष सहयोग करती हैं आज के श्रृंगार एवं भोग प्रसाद का सौभाग्य श्री अजय बंसल एवं परिवार को प्राप्त हुआ।