श्री अभय मठ में महादेव ने दिए खाटू श्याम स्वरूप में दर्शन।

0
405

देहरादून 29 जुलाई।  श्री अभय मठ लक्ष्मण चौक में श्रावण मास के शुक्रवार को भी शिव भोले की पूजा करने के लिए भक्त बहुत बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। श्री दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने अभय मठ में विराजमान श्री शंकरेश्वर महादेव का आज संध्या के समय श्री खाटू श्याम स्वरूप में श्रंगार किया, एवं श्रृंगार आरती की। एवं सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया । आज के प्रसाद और श्रृंगार सामग्री के दानदाता हैं श्रीमति कुसुम मौर्य एवं परिवार इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।