श्री पृथ्वी नाथ जी मंदिर में ऋतु फलों से किया भोले का भव्य श्रंगार।

0
351

देहरादून देहरादून 20 जुलाई श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर जोकि पुराणों में वर्णित एक सिद्ध पीठ है। इस स्थान पर भगवान भोलेनाथ का त्रंबकेश्वर स्वरूप स्थापित है। यह स्वयंभू शिवलिंग है जो स्वयं प्रकट हुए थे । इस शिवालय की बहुत मान्यता है, और श्रावण मास में पृथ्वीनाथ जी के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आकर भोले का अभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं, जिन्हें भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं ।इस श्रावण मास में प्रतिदिन मंदिर में शिव भगवान की भिन्न-भिन्न प्रकार से पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें प्रात कालीन रुद्राभिषेक एवं उनके रुद्री पाठ आदि के द्वारा दिगंबर भागवत पुरी जी,दिगंबर दिनेश पूरी जी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम पूज्य श्री रविन्द्र पूरी जी महाराज के आशीर्वाद से बहुत तन्मयता के साथ कर रहे हैं। इसी क्रम में आज साईं काल में रतिनाथ जी महादेव का फलों के द्वारा बहुत सुंदर श्रृंगार किया गया है श्रृंगार के पश्चात सभी श्रद्धालुओं एवं सेवादल के सभी सेवादारों के द्वारा श्रृंगार आरती की गई एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया आज का प्रसाद और श्रंगार का सौभाग्य श्रीमती सुदेश गुप्ता,नवीन गुप्ता,श्री सचिन अग्रवाल..भोग यजमान राजकुमार गुप्ता को प्राप्त हुआ इस अवसर पर संजय गर्ग नवीन गुप्ता विक्की गोयल दीपक मित्तल राजकुमार गर्ग आदि विशेष रुप से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।