उत्तराखण्डशासन

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक आयोजित।

देहरादून 20 जुलाई(जि.सू.का)जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से स्वामित्व योजना के अंतर्गत हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए शेष वेलिडेशन एवं री-फ्लाईंग कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक कलेक्टैट में उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर, डोईवाला आॅनलाईन माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button