धामी का क्लीन स्वीप जारी, दून के डीएम और कप्तान हटाए।

0
452
Sonika IAS officer Uttarakhand

देहरादून 16 जुलाई । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजधानी के डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को हटा दिया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ बनाई गई सोनिका को डीएम का भी जिम्मा दे दिया गया। दिलीप कुँवर को देहरादून का नया पुलिस कप्तान बनाया गया। जिन्हे पीएसी हेड क्वार्टर से भेजा गया है।
आर राजेश कुमार को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। जन्मेजय को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। काफी समय से ये चर्चा थी कि राजधानी में दोनों अहम कुर्सियों पर बैठे चेहरों को शायद हटाया जाएगा। दोनों को हालांकि पिछले कार्यकाल में पुष्कर ही ले कर आए थे। इन दिनों पूरे घर के बदल दूँगा वाले अंदाज में तबादले कर रहे मुख्यमंत्री की स्वच्छ शासन देने की कवायद अभी जारी है।अभी कुछ और तब्दीलियां देखने को मिल सकती है।