राजनीति
तुर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर खान की मुलाकात पर बवाल, उमा, कंगना, VHP ने दी नसीहत

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर सोमवार से इस पर बहस चल रही है, वहीं अब बीजेपी नेता उमा भारती और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी आमिर खान के तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, भारत और तुर्की के बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं। ऐसे में आमिर का तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात करना कई लोगों को रास नहीं आया।
उमा भी कूदीं, आमिर को दी नसीहत
इस मामले में बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी बयान दिया है। उन्होंने आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा, ‘यह शर्मनाक और दुखद है। वह फिल्म ऐक्टर हो सकते हैं। मेरे भी फेवरिट हैं लेकिन देश हमारे लिए सबसे फेवरिट है। उन्हें याद रखना चाहिए कि देश की अस्मिता के मामले में आप कोई लिबर्टी नहीं ले सकते हैं।’