प्रेस मान्यता समिति की बैठक की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

0
442

देहरादून। 29 जून को होने वाली प्रेस मान्यता समिति की बैठक की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर देवभूमि पत्रकार यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक सूचना से मीडिया सेंटर, सचिवालय में भेंट की । इस बाबत एक मांग पत्र उन्हें सौंपा । यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल व प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा ने उक्त बैठक की कोई जानकारी विभाग की ओर से पत्रकारो को नहीं दी गई, जिस कारण काफी पत्रकार प्रेस मान्यता आवेदन करने से रह गए। काफी पत्रकारो की एल आई यू रिपोर्ट नहीं आ पाई है । महानिदेशक ने आश्वस्त किया कि जिन पत्रकारों की रिपोर्ट किसी कारणवश नही आ पाई है। उनके मामले सप्लीमेंटरी बैठक में सम्मिलित कर लिए जाएंगे । यूनियन ने महानिदेशक महोदय से प्रेस मान्यता समिति के गठन करने व उक्त समिति में पत्रकार प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग भी की । साथ ही प्रेस संगठनों के साथ सामूहिक बैठक की मांग भी यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक के समक्ष रखी । जिसपर महानिदेशक ने आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी समस्या लेकर कभी उनसे कार्यालय में भेंट कर सकते हैं। बाद में संयुक्त निदेशक के एस चौहान ने प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी कि फिलहाल प्रेस मान्यता की बैठक स्थगित कर दी गई है । जल्द ही उक्त बैठक आयोजित की जायेगी ।