शामली। अभी – अभी विजय चौक पर पुलिस के ना रहने के चलते भयंकर सड़क दूर्घटना होने से बाल बाल बची।
आंखों देखी खबर ये है कि करीब 11:25 बजे मेरठ करनाल मार्ग से एक ट्रक तीव्र गति से करनाल की ओर जा रहा था उतनी ही गति से कैराना की ओर से ट्रक आ रहा था ठीक विजय चौक पर दोनों टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि करनाल की तरफ जा रहा ट्रक ट्रक सड़क से नीचें की तरफ उतर गया गणीमत इतनी रही की नाले के ऊपर जाल बना हुआ था वरना ट्रक सीधा नाले में गिरता।रात्रि में पुलिस के चौक पर ना होने से कोई भी बडी दूर्घटना हो सकती हैं। वैसे अक्सर पुलिस की जिप्सी खडी रहती हैं किन्तु आज वो भी नदारद थी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।