रुड़की। सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे महापौर के गनर के साथ कांग्रेस पार्षद ने अभद्रता कर दी। पार्षद ने रात में घूमने का आरोप लगाते हुए सुरक्षाकर्मी की वीडियो बनाई। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। कोतवाली में भी देर रात तक हंगामा चलता रहा। वहीं बुधवार को इस मामले में काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।
मंगलवार रात महापौर गौरव गोयल आदर्श नगर में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। मेन बाजार में नगर निगम पुल के पास जटायु मशीन से सफाई चल रही थी। यह देख महापौर सफाई कार्य का निरीक्षण करने लगे। इसी बीच वहां कांग्रेस के एक पार्षद पहुंच गए। उन्होंने महापौर के गनर की वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब गनर ने विरोध किया तो कहा कि रात के समय वह कैसे घूम सकता है। साथ ही रात को सरकारी गाड़ी लेकर घूमने के आरोप भी अप्रत्यक्ष रूप से महापौर पर लगाए। जब गनर ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि पार्षद ने उनके साथ अभद्रता कर दी, जिससे मौके पर हंगामा हो गया। महापौर के सामने ही जमकर नोकझोंक हो गई। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पार्षद को कोतवाली ले आई। महापौर भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। इसी बीच पार्षद के समर्थक कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। पार्षद साथियों के साथ वहां से खिसक लिए। जब पुलिस को इसका पता चला तो उन्होंने पार्षद की तलाश की। पुलिस पार्षद के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। इस मामले में महापौर ने पुलिस को तहरीर दी। बुधवार को पार्षद अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। वहीं महापौर गौरव गोयल और उनके समर्थक भी कोतवाली पहुंचे। इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्षद ने खेद जताया। काफी जद्दोजहद के बाद मामला निपट सका। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामला निपट गया है। वहीं महापौर गौरव गोयल ने बताया कि पार्षद के खेद जताने पर उन्होंने शिकायत वापस ले ली है।