उत्तराखण्ड

युवकों पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर किया हाईवे जाम

देहरादून। पांच दिन पहले जौलीग्रांट में स्कॉर्पियों सवार 5 अपराधियों ने दो युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल अंकुश गुसाईं का हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। साथ ही हाईवे पर जाम लगा दिया। पीड़ितों का कहना है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर मामले में खानापूर्ति कर दी है। जबकि, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़ितों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। साथ ही मुकदमे में धारा बढ़ाने की भी मांग की है। कोतवाली डोईवाला के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने कहा आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हनुमान चालीसा टोली, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन और हाईवे जाम किया।

Related Articles

Back to top button