मात्र एक रुपया प्रतिदिन में पायें स्वास्थ्य सुरक्षा:सुभारती अस्पताल की अनूठी पहल

0
707

देहरादून 03अप्रैल : आज झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ के के बी एम भारती अस्पताल में मैत्री उत्सव का आयोजन किया गया तथा सुभारती निरोग योजना का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सहसपुर क्षेत्र श्री सहदेव सिंह पुंडीर रहे, तथा विशिष्ठ अतिथि अपना परिवार संगठन के अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम भट्ट रहे। कार्यक्रम में पूर्व जेल अधीक्षक श्री बी पी पांडे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री दरबार सिंह बिष्ट तथा काँग्रेस प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसवानी ने भी शिरकत की। अस्पताल के परियोजना निदेशक डॉ अतुल कृष्ण एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश मिश्रा ने सभी अतिथियों का शॉल एवं तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन एवं डॉ नीलिमा चौहान द्वारा बौद्ध मंत्रोच्चारण से हुई। डॉ अतुल ने बौद्ध धर्म के अनुसार मैत्री भाव और मैत्री संदेश का सभी को महत्व बताया। इसके बाद अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त भटनागर द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएँ न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है ताकि आमजन और खास कर के निम्न एवं अल्प आय वंचित वर्ग को भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसके बाद अस्पताल के जनसम्पर्क प्रभारी श्री रोहित माथुर ने सुभारती निरोग योजना के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकता है और मात्र 180 रुपये में छः माह तक 25000 रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकता है साथ ही ओ पी डी परामर्श एवं प्रक्रिया निःशुल्क होंगी । कार्यक्रम में अपना परिवार संगठन के कार्यकर्ता जो निस्वार्थ भाव से जन सेवा करते है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सुश्री सुमिति ने शांति पाठ द्वारा किया । कार्यक्रम में डॉ लोकेश त्यागी, डॉ रितेश श्रीवास्तव, डॉ राहुल शुक्ला, रवि मित्तल, भावना शर्मा, कुशल नेगी, चेतन गुरुङ्ग अपना परिवार सामाजिक संस्था के सैंकड़ों सदस्य,संदीप उनियाल ,दिनेश शर्मा,अजय गोयल उपमन्यु कुश का विशेष योगदान रहा।