पौड़ी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे शिवानन्द नौटियाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पाबौ ब्लाक के कोठला सैंजी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके दिखाएं गए मार्ग पर भी चलने का आह्वान किया गया।
उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा से लगातार 27 साल तक नेतृत्व करने वाले शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पाबौ ब्लाक के कोठला सैंजी में एक सभा का आयोजन सुरेंद्र नौटियाल ने किया। इसके अलावा पौडी गढ़वाल जिले में भी इस अवसर पर नौटियाल की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति के संस्थापक रहे नौटियाल को याद करते हुए नौटियाल परिवार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी नीतियों को याद कर भावुक हो गए। कार्यक्रम में नौटियाल परिवार के संजय नौटियाल, नरेन्द्र नौटियाल, देवेश्वरी नौटियाल, मीना देवी, शैलीजा नौटियाल, नन्दराम नौटियाल, कांता प्रसाद, कैलाश नौटियाल, राकेश नौटियाल, बीरा देवी, कमला देवी, कांति देवी, कैलाश आदि मौजूद रहे।