उत्तराखण्डपर्यावरणराज्य

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण ।

रूद्रपुर 30 मार्च,जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला खनन कार्यालय को औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रैक व अलमारी में रखी पत्रावलियों को खुलवाकर बारीकी से देखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने उप निदेशक खनन अमित गौरव को निर्देश दिये कि पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने ने निर्देश देते हुये कहा कि अलमारी व रैक में रखी फाईलो की सूची भी चस्पा करें। उन्होने कहा कि कही पर भी अवैध खनन न हो इसका विशेष ध्यान रखे व क्षेत्रों में निरंतर छापेमारी अभियान चलाते रहे।
उप निदेशक खनन अमित गौरव ने बताया कि रायल्टी आदि से पिछले वर्ष जनवरी 2021 तक 34 करोड़ 83 लाख राजस्व प्राप्त हुआ था, इस वर्ष जनवरी 2022 तक 40 करोड़ 39 लाख राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, तहसीलदार नितेश डागर, खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर अनिल चन्द्र, फील्ड परिचर देवेन्द्र सिंह, अनुसेवक पे्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button