रविवार को निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन

देहरादून: कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर से रायवाला स्थित गंगा प्रेम हॉस्पिस सेंटर निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह कैंप 27 दिसंबर को गौहर माफी स्थित कैंसर अस्पताल में आयोजित होगा।
इस कैंप में कैंसर के मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाएगा। कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे जो लोग आर्थिक तंगी की वजह से उपचार नहीं करवा पा रहे हैं, उन लोगों के राहत देने वाली खबर है।
रायवाला टिहरी फार्म स्थित गंगा प्रेम हॉस्पिटल सेंटर द्वारा गौहर माफी में मुफ्त कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कैंसर पीड़ित मरीजों का मुफ्त परीक्षण किया जाएगा, इस दौरान कोई गंभीर मरीज मिलने पर उसका गंगा प्रेम हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज भी मिलेगा।
कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण गंगा प्रेम हॉस्पिस सेंटर की ओर कैंसर शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब एक बार फिर से कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए गंगा प्रेम हॉस्पिस आगे आया है।
166701 816013Great blog here! Also your website rather a lot up fast! 316642
143497 926507But a smiling visitor here to share the enjoy (:, btw fantastic pattern . 825003