चोरी की ब्रेजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार, बाबरी पुलिस ने चाकू भी किया बरामद, कांधला पुलिस ने दुष्कर्मी पकडा

0
492
शामली। बाबरी पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक चाकू तथा चोरी की गयी ब्रेजा कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कांधला पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बाबरी पुलिस ने एक सूचना के बाद एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध चाकू तथा चोरी की गयी ब्रेजा कार भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मरगूम पुत्र मारूफ निवासी गांव नाई नंगला थाना झिंझाना बताया है। आरोपित ने बताया कि उसने ब्रेजा कार को दिल्ली से करीब तीन-चार माह पूर्व चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है, साथ ही ब्रेजा कार के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। दूसरी ओर कांधला पुलिस ने भी वांछित आरोपितों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कांधला क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में पीडित परिजनों ने कांधला थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में वांछित अमन पुत्र सतबीर निवासी गांव सरूरपुर थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।