एक्सिडेंटउत्तराखण्डराज्य

शॉर्ट सर्किट से सीएम कार्यालय में लगी आग।

देहरादून03 मार्च । प्रदेश की राजधानी देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरूवार सुबह आग लग गई है। आग लगने से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आनन-फानन में सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके चलते यहां किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बन गई थी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, जिस दौरान आग लगी, उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मौजूद थे। इस आग से किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जिससे सभी ने राहत की सांस ली है।

Related Articles

Back to top button