शामली। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मामा की लडकी का पति बताकर गढीपुख्ता के गांव भैंसवाल निवासी एक युवक को झांसा देकर 65 हजार रुपये की नकदी ठग ली। पीडित ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी कुलदीप पुत्र रामकुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 2 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह उसकी मामा की लडकी का पति अनुज बोल रहा है और उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं, वह कुछ पैसा उसके खाते में ट्रांसफर कर रहा है, उस पैसे को तुम उसके खाते में ट्रांसफर कर दो। उक्त व्यक्ति ने कुलदीप को एक यूपीआई आईडी भेजी और दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन फिर उसी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उक्त पैसे ट्रांसफर करने की बात कही तथा एक लिंक भेजा, जिसमें कुलदीप ने दो बार 25-25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, फिर पांच हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने एक और लिंक फोनपे पर भेजा जो दिनेश कुमार के नाम से आया, कुलदीप ने उस पर भी दस हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने उक्त नंबर पर फोन करने का प्रयास किया लेकिन वह फोन नहीं लग पाया। पीडित ने एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी। एसपी ने गढीपुख्ता पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।