कालोनी में मोबाइल टावर लगाने का विरोध , दर्जनों मौहल्लेवासियों ने डीएम से की टावर निर्माण रुकवाने की मांग

0
564
शामली। शहर के टंकी कालोनी में लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। शनिवार को दर्जनों मौहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से टावर का निर्माण रुकवाए जाने की मांग की है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि टावर की रेडीऐशन से मौहल्ले में गंभीर बीमारियां फैल सकती है। जानकारी के अनुसार शनिवार को टंकी कालोनी के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए मौहल्ले में आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध किया। मौहल्लेवासियों का कहना है कि उक्त टावर तीन मंजिल ऊंचे मकान पर लगवाया जा रहा है। टावर लगने के बाद भवन की ऊंचाई 60 फुट से ऊपर चली जाएगी जोकि डेवलपमेंट अथारिटी के नियम के विरुद्ध है, यह टावर घनी आबादी के बीच लगाया जा रहा है जबकि मौहल्ले व क्षेत्र के 90 प्रतिशत लोग इस टावर के खिलाफ है क्योंकि टावर के कारण मौहल्ले में रेडीएशन पडने से गंभीर बीमारियां के फैलने का खतरा है वहीं आंधी तूफान के चलते उक्त टावर लोगों के मकानों पर भी गिर सकता है जिससे भारी जनहानि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, टेलीफोन टावर के दायरे में एक स्कूल भी है जो छोटे-छोटे बच्चे भी पढते हैं, इस टावर से उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पडेगा। मौहल्लेवासियों ने डीएम से टावर का निर्माण तुरंत रुकवाने की मांग की है। इस अवसर पर त्रिलोक चंद, राकेश, अर्जुन, प्रेमसिंह, महेन्द्र सिंह, हेमराज गुप्ता एडवोकेट, शुभम, अभय धीमान, योगेन्द्र, सोमपाल, सुरेन्द्र, अशोक, मनोज, प्रवीण गोयल, कुसुम, कैलाशो, डीएके शर्मा, मंजू तोमर, रिषिपाल, आशीष, सलोनी, कुलदीप सहित अन्य मौहल्लेवासी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।