कल होगी प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा,
महिला दिवस पर करवाएगा अभय मठ कन्या विवाह।
देहरादून 18 फरवरी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के श्री महंत श्री श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज श्री शंकरेवर महादेव मंदिर अभय मठ निकट हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पार्करोड , देहरादून में श्री बांके बिहारी और राधा मैया की प्रतिमाओं की क्षेत्र परिक्रमा का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीमित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बहुत ही श्रद्धा व धूमधाम के साथ किया गया।
दिगंबर राजेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि विगत 2 दिनों से चल रही प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के पश्चात वैदिक परंपराओं का निर्वहन के क्रम में आज श्री बांके बिहारी जी और राधा मैया जी की प्रतिमा को एक सुंदर सजी गाड़ी में विराजमान किया गया और उनके सम्मुख पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई इसके पश्चात क्षेत्रीय श्रद्धालु विशेष रूप से मातृशक्ति और अन्य श्रद्धालु राधे कृष्णा के भजनों का गुणगान करते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर परिक्रमा प्रारंभ की गई इससे पूर्व दिगंबर राजेश पुरी जी ने नारियल फोड़कर परिक्रमा का शुभारंभ किया आगे आगे धर्म ध्वज, ढोल नगाड़े बजाते हुए श्रद्धालु व रथ में विराजमान प्रभु की प्रतिमाएं और पीछे पीछे भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु चल रहे थे भव्य आतिशबाजी का भी इस अवसर पर आयोजन किया गया परिक्रमा अभय मठ से प्रारंभ होते हुए सहारनपुर रोड ,सहारनपुर रोड से सहारनपुर चौक सहारनपुर चौक में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में पहला पड़ाव जहां श्रद्धालुओं का दिगंबर दिनेश पुरी जी वाह सेवा दल ने दिगंबर जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया और प्रतिमाओं के सम्मुख शीश नवाकर और पुष्प वर्षा प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया क्षेत्र में भी परिक्रमा का श्रद्धालुओं ने अपने प्रतिष्ठानों व घरों में प्रभु की आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अभय मत महिला मंडल द्वारा इस अवसर पर महिला दिवस से पूर्व आर्थिक रूप से कमजोर एक कन्या के विवाह के आयोजन की घोषणा भी की गई जिसमें श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा विशेष सहयोग किया जाएगा।
महंत जी ने अवगत करवाया कि कल प्रातः में भजन कीर्तन व हवन होंगे और इसके पश्चात प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हिंदू रक्षक दल ने प्रत्येक घर से एक रोटी गौ माता के लिए देने के लिए निवेदन किया, हिंदू रक्षक दल के प्रांतीय प्रभारी श्री ललित शर्मा भी अपने अन्य साथियों के साथ उपस्थित थे उन्होंने इस अवसर पर आगामी माह से प्रत्येक हिंदुओं से एक रोटी गौ माता के लिए निकालने की घोषणा की जिस को हिंदू रक्षक दल के कार्यकर्ता व सेवादार घरों में जाकर एकत्र करेंगे और गौ माता को खोजना स्थापित की जाएगी ऐसी घोषणा की
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर राजेश पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी के साथ आचार्य अवधेश नारायण,आचार्य निकुंज आचार्य चिंतन, आचार्य आशीष जो विशेष रूप से हरिद्वार से पधारे हैं के साथ अभय महिला मठ की अध्यक्षा रीना मेंदीरत्ता रजनी गौर के साथ मुख्य यजमान सचिन मित्तल सुमेधा गुप्ता प्रवीण रस्तोगी सुधा मित्तल कमलेश गोयल स्वयं मेहता राखी गोयल अंजु गोयल मंजू गुलाटी, मीता गुप्ता रूबी मित्तल के साथ राकेश मित्तल नवीन गुप्ता अनुराग अग्रवाल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे ।