कोरोना के चलते चुनाव प्रचार हुआ काफी हद तक डिजिटल।

0
453

देहरादून। कोरोना के चलते इस बार का चुनाव प्रचार काफी हद तक डिजिटल स्वरूप में ही हो रहा है। स्टार प्रचारक व प्रत्याशी अपने आपको डिजिटली प्रचार के ढालने में लगे हैं। इसी स्वरूप अधिक से अधिक जनता तक पहुंच बना रहे हैं। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार बड़ी जनसभाएं नहीं हो पाएंगी। इसके बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब अपने बड़े नेताओं के वर्चुअल जनसभा व डोर टू डोर संपर्क के सहारे चुनाव जीतने के सहारे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जनपद में भाजपा के पक्ष में मतदाता करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद अब पार्टी प्रत्याशी बड़े नेताओं की जनसभाएं नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद अब राष्ट्रीय दल बड़े नेताओं की वर्चुअल जनसभा की तैयारी में जुटे हैं। इसी क्रम में भाजपा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनपद की दोनों विधानसभाओं में कुल आठ वर्चुअल जनसभा करने की तैयारी में हैं। जिसमें कुल आठ हजार की भीड़ को प्रधानमंत्री संबोधित करेगे। इनमें कपकोट व बागेश्वर विधानसभा की चार-चार जनसभाएं शामिल हैं। इसके अलावा सीएम पुष्कर धामी, डा रमेश पोखरियाल, अजय भटट, अजय टम्टा की विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ सभाओं व रोड शो की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी राहुल गाधी व प्रियंका गांधी समेत सचिन पायलट व नवजोत सिद्धू की वर्चुअल जनसभा कराने की तैयारी में है।अभी इसकी तिथि व समय तथा स्थान अभी घोषित नहीं किया गया है।समझा जा रहा है कि शुक्रवार तक जनपद की दोनों विधानसभाओं में वर्चुअल रैली के लिए सब कुछ तय हो जाएगा। इसके अलावा हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में गरुड़, कपकोट, काफलीगैर, बागेश्वर नगर में रोड शो करने की तैयारी कर रही है।