उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2490 नए मामले 10 संक्रमित की हुई मौत।

0
488

देहरादून : उत्तराखंड में आज 10 लोगों की कोरोनावायरस से जान चली गई। राज्य में कुल 2490 नए मामले सामने आए हैं लेकिन 2320 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुछ संक्रमित लोगों की संख्या 30985 हो गई है। सर्वाधिक मामले 1005 देहरादून में दर्ज किए गए जबकि हरिद्वार में 241 और नैनीताल में 222 संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।