उत्तराखण्डराज्य

मसूरी विधानसभा से भाजपा के गणेश जोशी ने किया नामांकन ।

मसूरी। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के आखिरी दिन देहरादून की मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। गणेश जोशी कार्यकर्ताओं के भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। अपनी जीत के विश्वास से लबरेज बीजेपी के सिटिंग विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह पूरे 5 साल 365 दिन अपने क्षेत्रवासियों के बीच जन सरोकार के मुद्दे और विकास कार्य योजनाओं को लेकर डटे रहे।
गणेश जोशी ने कहा कि ऐसे में उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि इस बार वह पहले से अधिक रिकॉर्डतोड़ 21 हजार मतों से विजय का परचम लहराने जा रहे हैं। इतना ही नहीं जोशी ने कहा कि भाजपा के नारे 60 के पार की उन्हीं की मसूरी विधानसभा सीट से शुरुआत होगी। बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने कहा कि उनकी आने वाली प्राथमिकताएं मसूरी में एक स्टेडियम, धनौल्टी पर्यटन स्थल के सड़क मार्ग को सुगम बनाने की हैं। जिसके चलते धनौल्टी की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button