हल्द्वानी 22जनवरी। हल्द्वानी पुलिस ने 60 लाख की हीरोईन तस्कर सहित पकड़ी है। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। लाखों की हेरोइन व स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मददेनजर पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी में ड्रग सप्लाई हो रही है। तुंरत हरकत में आकर थाना मुखानी पुलिस टीम एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग चैकिंग के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी मेरठ ए यूपी की तलाशी की तो उसके पास सेे 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।