कांग्रेस को एक बड़ा झटका
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई सरिता आर्य
देहरादून 17 जनवरी। कांग्रेस की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कांग्रेस को झटका देते हुए आज भाजपा का दामन थाम लिया है। आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरिता आर्य को बीजेपी का पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल कराया।
हरक सिंह को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कांग्रेस की दिग्गज नेता को कराया बीजेपी में शामिल होते ही
कांग्रेस ने भी सरिता आर्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है सरिता आर्य महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल से पूर्व विधायक रही है।