आम आदमी पार्टी ने जारी की 9 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट।

0
522

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में उत्तराखंड में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। अब आप ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें गढ़वाल से 5 जबकि, कुमाऊं से 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। तीसरी सूची में एसएस कलेर को खटीमा से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी को मैदान में उतारा है। आप की तीसरी लिस्ट के मुताबिक, पुरोला (आरक्षित सीट) से प्रकाश कुमार को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी चुनाव लड़ेंगे। सहसपुर से भरत सिंह और मसूरी से श्याम बोरा तो टिकट दिया है. झबरेड़ा (आरक्षित सीट) से राजू बिराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (आरक्षित सीट) से आनंद सिंह राणा को टिकट दिया है। वहीं, खटीमा से एसएस कलेर चुनावी दंगल में उतरेंगे।