उत्तराखण्डधर्म-कर्मराज्य

गंगा आरती में शामिल होने के लिए नियम-शर्तें लागू।

हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से ही सरकार व जिला प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए गंगा सभा ने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के लिए शर्तें और नियम लागू कर दिए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए गंगा सभा ने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के लिए शर्तें और नियम लागू कर दिए हैं। अब कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही श्रद्धालु आरती स्थल में प्रवेश कर पाएंगे। यही नहीं श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. गंगा सभा ने अपने इन नियम और शर्तों का पालन कराने के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि यह नियम और शर्तें गंगा सभा के सभी पदाधिकारियों के लिए भी लागू होंगी।

Related Articles

Back to top button