अपराधउत्तराखण्डराज्य

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म।

हल्द्वानी। शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनी 16 वर्षीय किशोरी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। जहां जन्म के कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। वहीं, पुलिस नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की गर्। .वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने 6 जनवरी को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तहरीर थी। जिसमें कहा गया था कि क्षेत्र के ही अभिषेक नाम के युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर उसको हल्द्वानी बुलाया, जहां उसके साथ शादी का झांसा देकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी से शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी। वहीं, किशोरी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जहां जन्म के कुछ देर बाद नवजात की मौत हुई है। .इस पूरे मामले में अब पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, एविडेंस के तौर पर नवजाता का डीएनए टेस्ट भी कराया गया है।

Related Articles

Back to top button