कैराना। नगर पालिका कैराना में एसडीएम द्वारा चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को नगर पालिका कैराना चेयरमैन, सभासद व सफाई कर्मचारियों ने डीएम से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा।
जानकारी के अनुसार विगत 30 दिसंबर को कैराना नगर पालिका में बोर्ड बैठक से पहले अधिशासी अधिकारी का कार्यभार संभाल रही उप जिलाधिकारी न्यायिक मणि अरोरा द्वारा चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने को लेकर बवाल हो गया था जिसके बाद नाराज चेयरमैन पालिका सभासद पालिका स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए थे। इसके अगले दिन पालिका के समस्त सफाई कर्मियों ने भी अधिशासी अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू कर दी थी। पांच दिन तक चले धरना प्रदर्शन से कस्बे की सफाई व्यवस्था व अन्य कार्य भी प्रभावित हो गए थे जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। धरने के पांचवें दिन डीएम जसजीत कौर ने धरनास्थल पर पहुंचकर करीब 1 घंटे तक चेयरमैन हाजी अनवर हसन, पालिका स्टाफ व्यापारियों व सभासदों के साथ बातचीत की थी। बाद में डीएम ने धरनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच पहुंचकर उनसे वार्ता की थी। पालिका चेयरमैन व सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी मणि अरोरा पर लगाए गए आरोपो के संबंध में एक लिखित शिकायती पत्र डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। डीएम ने आश्वासन दिया था कि जितने भी आरोप बताए गए उन पर एक जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया था। इसी प्रकरण को लेकर सोमवार को पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन, दो दर्जन सभासद व सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की। हाजी अनवर ने कहा कि अभी तक इस मामले में अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई न होने से सभासदों व सफाई कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डीएम ने कहा था कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठने की कोई बात नही लेकिन सफाई कर्मियों को दो घंटे तक हाथ ऊपर उठाकर जो सजा दी गयी उससे सफाई कर्मियों के सम्मान को ठेस पहुंची है, यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। डीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू हो गयी है, फिलहाल अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन जल्द ही बीच का रास्ता निकाला जाएगा। इस मौके पर सालिम चौधरी, इंतजार, सुधीर चौधरी, गयूर चौधरी, शाहिद हसन, नौशाद अंसारी, सुकेश खां, शमशाद अंसारी, फुरकान, सूरजपाल, सलमान चौधरी, मेहरबान अंसारी आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज कैराना जनपद शामली उ०प्र।