देहरादून 26 दिसंबर,प्रथम स्वास फाउंडेशन एवं जीव अन्न फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सहयोगी संस्था श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका अनामिका जिंदल ने अवगत करवाया कि आज प्रातः में भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी को नमन करने के पश्चात मंदिर प्रांगण में हॉल में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी जी के साथ फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साय काल तक लगभग 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसको हॉस्पिटल से आई टीम को सुपुर्द कर दिया गया।प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,90 बार रक्तदान कर चुके डॉ मुकुल को सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान व आभार व्यक्त किया।
माननीय रविंद्र कटारिया जी ने उपस्थित होकर बढ़ाया सभी का हौसला।
तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचा सकता है 1 यूनिट रक्त।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी के साथ ही अनामिका जिंदल, सार्थक गुप्ता, नवीन गुप्ता, विनीत गुप्ता, अनीता शर्मा, इंदु शर्मा, संगीता गुप्ता, शिवांश गुप्ता, विकी गोयल, दीपक मित्तल, राहुल कपूर, अनमोल गुप्ता, रमा वर्मा, वैभव अहूजा देव गुप्ता अमन गांधी बबीता गुप्ता,डॉ मुकुल शशिकांत सिंघल सुमन पांडे प्रिया गुलाटी अनुराग अग्रवाल अमिता गोयल अरुणा चावला उषा प्रदीप गर्ग, अमित,मंजू गोयल, दलीप रघुनंदन शर्मा एडवोकेट राजकुमार गुप्ता के साथ ही माननीय रविंद्र कटारिया जी भी उपस्थित रहे।