शामली। भाजपा द्वारा निकाली गयी जन विश्वास यात्रा के चलते बुधवार को शहर में भीषण जाम के हालात बने रहे। जाम के कारण जहां वाहन घंटों एक ही जगह फंसे रहे वहीं पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता न मिलने के चलते भारी मुसीबतों का सामना करना पडा। जाम के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने में घंटों मशक्कत करनी पडी लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पायी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को भाजपा द्वारा निकाली गयी जन विश्वास यात्रा को लेकर शहर में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रमों के आयोजन किए गए थे जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए जिसके चलते शहर में जाम के हालात पैदा हो गए। शहर के धीमानपुरा, सुभाष चौंक, हनुमान रोड सहित कई स्थानों पर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रमों के चलते भीषण जाम की स्थिति बनी रही। हालात यह हो गए कि वाहन घंटों जाम में फंसे रहे जिसके चलते पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पडा। भिक्की मोड, सुभाष चौंक, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौंक आदि पर लोग जाम के कारण बुरी तरह परेशान रहे। स्कूली गाडियां भी जाम में फंसने के कारण बच्चों को दिक्कतें झेलनी पडी। जाम से बचने के लिए लोगों ने बाजारों व गलियों का सहारा लिया लेकिन कुछ देर बाद वहां भी जाम लग गया। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में घंटों मशक्कत करते रहे लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पायी। जाम के दौरान कई वाहन चालकों की आपस में तीखी नोंकझोंक भी हुई हालांकि आसपास मौजूद अन्य लोगों ने किसी प्रकार मामला शांत कराया। देर शाम तक शहर में भीषण जाम के हालात बने रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।