उत्तराखण्ड

वाॅलीवुड गायक सोनू निगम ने अपनी यात्रा झलकियां साझा कीं

अल्मोड़ा:  अपनी खूबसूरत आवाज और स्पष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध वाॅलीवुड गायक सोनू निगम ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अल्मोड़ा और कौसानी का दौरा किया। सोनू निगम ने कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा और रानीखेत के झूला देवी मंदिर की अपनी यात्रा की झलकियाँ साझा कीं हैं।

उन्होंने नीम किरौली बाबा के कैंची धाम से अपनी यात्रा शुरू की। सोनु निगम ने कटारमल सूर्य मन्दिर की यात्रा के दौरान सूर्य मंदिर की स्थापत्य कला की सराहना की, वह इस तथ्य को जानकर आश्र्चय चकित रह गए कि वर्ष में दो बार (फरवरी और अक्टूबर) में सूर्य की पहली किरण गर्भगृह में स्थित सूर्य मूर्ति (मंदिर के मुख्य देवता) पर सीधे पड़ती है।  इसके बाद उन्होंने झूला देवी मंदिर रानीखेत का दौरा किया और वहां की घंटियों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए और इतिहास के इस तरह के महान वास्तुशिल्प के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन, अल्मोड़ा और पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड की सराहना की। इसके बाद उन्होने कौसानी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का भी भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button