राहुल गांधी की रैली की तैयारी में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत।

0
337

विकासनगर 14 दिसंबर । 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आकिल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 16 दिसंबर को आयोजित रैली की तैयारियों को लेकर सेलाकुई, रामपुर, सहसपुर, ढाकी, जस्सोवाला, धर्मावाला, कुंजाग्रांट, टिमली, माजरी, जाटोवाला, सभावाला, हसनपुर कल्याणपुर, सिंघनीवाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के साथ साथ जगह जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर लोगों से रैली को सफल बनाने के लिए शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लोगों से प्रदेश की भाजपा सरकार के क्रियाकलापों की तीखी आलोचना की। भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। रसोई गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल के दाम इतने बढ़ा दिए कि आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। इस मौके पर सहसपुर प्रभारी सूरत सिंह सैनी, किसान नेता राजू तोमर, हाजी अयूब, फुरकान, मेहताब, गफ्फार अली, गुलफाम जान, हाजी हुसैन, अहमद, अयूब, रुखसाना, शौकत अली, मासूम अली, गुलाब सिंह, मुस्तफा, इमरान, शौकीन, सोयब, मलिक आदि मौजूद रहे।