निर्धन परिवार की कन्या की शादी के लिए दिया सामान जय हनुमान सेवा मंडल शामली द्वारा परिवार को सौंपा गया सामान

0
432
शामली। जय हनुमान सेवा मंडल शामली द्वारा निर्धन परिवार की कन्या की शादी के लिए सामान प्रदान किया गया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि संस्था आगे भी निर्धन कन्या की शादी के लिए जरूरी सहयोग करती रहेगी। जानकारी के अनुसार जय हनुमान सेवा मंडल शामली द्वारा रविवार को 235वीं निर्धन परिवार की कन्या की शादी के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। सामान में एक डबलबैड, दो गद्दे, एक बडा संदूक, चादर, चार कुर्सी, एक मेज, एक ड्रेसिंग टेबिल, एक डबल बैड कंबल का सहयोग किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि निर्धन कन्याओं की शादी में उपयोगी सामान सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है। पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि यह आसान कार्य नहीं है, आज 235वीं शादी का सामान देना अपने आप में एक शानदार सेवा कार्य है। आगे भी संस्था ऐसी प्रकार के कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर विजय कौशिक, नरेन्द्र अग्रवाल, श्रीराम मेहर गर्ग, अशोक कोरियर, मुकेश, तरूण सिंघल, शिशिर जैन, विष्णु शर्मा, दानवीर गोयल, रजत गोयल, राजेन्द्र मंगल आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।