इंटर्न डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।

0
513

देहरादून 11 दिसंबर । आयुर्वेद विवि में इंटर्न डाक्टरों का स्टाइपेंड, हॉस्टल और फीस में कमी की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि विवि प्रबंधन ने एक सप्ताह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। जिस पर उन्होंने धरना समाप्त किया है। लेकिन काली पट्टी बांधकर काम करते रहेंगे। शनिवार को सभी इंटर्न डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। उधर, सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं टीम सदस्यों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कहा कि उन्हें स्टाइपेंड 7500 रुपये मिलता है। सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 17500 कर दिया है, लेकिन विवि प्रबंधन द्वारा नहीं बढ़ाया गया है। जिससे उनको आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर दाखिला लेने वाले प्रशिक्षु डाक्टरों को स्टाइपेंड दिया ही नहीं जा रहा है। हॉस्टल बनकर तैयार है, लेकिन छात्रों को आवंटित नहीं किये जा रहे हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया कोटे की फीस को कम नहीं किया जा रहा है। इस दौरान ऐश्वर्य श्रीवास्तव, मयंक, योगेश, ममराज, संगम, नीलम, मीनाक्षी, अंजली आदि मौजूद रहे।