देहरादून 10 दिसंबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में गढ़वाल मण्डल के जिलों के व्यय अनुवीक्षण सैल व मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सचिवालय स्थित वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में गढ़वाल मण्डल के जनपदों के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों, नोडल अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र निर्वाचन कराये जाने हेतु सभी अधिकारी दिये जाने वाले प्रशिक्षण को भली-भॉति ग्रहण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शंका होने पर सम्बन्धित मास्टर ट्रेनरों से सम्पर्क कर शंका का समाधान किया जाय। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाईन का अध्ययन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपना शत-प्रतिशत योगदान सुनिश्चित किया जाय।
राज्य नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्री मनमोहन मैनाली, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मीडिया सार्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी श्री रवि बिजारनिया ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान व्यय अनुवीक्षण व लेखा से सम्बन्धित कार्यों का प्रशिक्षण दिया। व्यय अनुवीक्षण टीम द्वारा स्थैतिक सर्विलांस टीम, उड़नदस्ता टीम, वीडियों सर्विलांस टीम, लेखा टीम व मदिरा निगरानी टीम के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर आयोग के भेजे जाने वाले विभिन्न प्रारूपों की जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर मीडिया सार्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी श्री बिजारनिया ने निर्वाचन के दौरान मुख्य रूप से राजनैतिक विज्ञापनों के सार्टिफिकेशन व पेड न्यूज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया में भी पैनी निगरानी की जानी चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की फेक न्यूज आदि प्रसारित न हो। मास्टर ट्रेनर मीडिया सार्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी श्री पंकज उपाध्याय ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सी. रविशंकर एवं जनपदों के विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।