जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ।

0
493

देहरादून,12नवम्बर। सिविल जज (सी0डि0)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के प्राथमिक विद्यालय, बिष्ट गांव देहरादून में लगभग 50 महिलाओं को ^^Laws, Rights and Entitlement of Women at grass root level” पर जानकारी देते हुए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापिकायें, आशा वकर्स एवं अन्य ऐसी महिलायें जो लगातार महिलाओं के हित के लिये कार्य कर रही हों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थित महिलाओं को नालसा द्वारा महिलाओं के लिये बनायी गयी समस्त स्कीमांे, विशेषकर महिलाओं के विधिक अधिकार, घरेलू हिंसा, महिलाओं से सम्बंधित स्वास्थ्य सुरक्षा एवं अधिकार, क्रन्या भू्रण हत्या, दहेज उत्पीड़न आदि के तहत जानकारी दी गयी।