26 अक्टूबर को होगा मेले में कवि सम्मेलन

0
368

गंगोह। श्री भगवती मेला के सांस्कृतिक पंडाल में 26 अक्टूबर की सायं को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर व क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को अवसर देने के साथ ही नामचीन कवि अपनी रचनाओं से उपस्थित जन को झाकझोरने का प्रयास करेंगे।
कवि सम्मेलन संयोजक डाॅ. अमित गगर् के अनुसार हास्य व्यंग्य , वीररस, देशभक्ति से ओतप्रात कवि सम्मेलन में मोहित संगम, कुलदीप महावर, विष्णु विराट, लविश नामदेव, दीपांशु माहेश्वरी, राजेन्द्र कुमार, मुसाईतर जिगर धानवी, शशिकांत शमार्, आदित्य शमार् इलु, आशु बजाज, हिमानी, वरिष्ठ शमार्, यशपाल सैनी आदि अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को गुदगुदाने, नसीहत देने व प्रेरित करने का काम करेंगे। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि कैराना लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप चैधरी होंगे।

रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा उ०प्र०।