उत्तराखण्ड

नवरात्रों पर पूजा अर्चना और घट स्थापना की गयी

देहरादून। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में गुरूवार को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नवरात्रों के पावन पर्व पर पूजा अर्चना एवं घट स्थापना की गई और इसी के साथ मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने विस्तार से अवगत करवाया कि गुरूवार प्रातः शुभ मुहूर्त में मंदिर में घट स्थापना की गई इससे पूर्व मां भगवती प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का स्मरण कर मंदिर में विराजमान मां भगवती की प्रतिमा को पवित्र गंगा जल दूध दही घी पंचामृत इत्यादि से स्नान ध्यान करवा कर उनको सुंदर लाल चोला अर्पण किया गया। धूप दीप दर्शा कर उनको पत्र पुष्प गंध पान सुपारी नारियल चुनरी श्रृंगार की सामग्री इत्यादि भेंट की गई और पवित्र अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई साथ ही साथ हरियाली के प्रतीक जो भी बॉय गए।
विश्व कल्याण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि को समर्पित श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ में विद्वान आचार्य पंडित भारत भूषण भट्ट द्वारा प्रारंभ किए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी अष्टमी तिथि की रात्रि में सामूहिक हवन का आयोजन होगा और इसके पश्चात अगले दिन नवमी तिथि की प्रातः में कंजिका पूजन होगा। गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें वीना कुलेथा जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने आए मैया के नवरात्रे, सपने में दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, बड़ा प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, गाकर जब मेला मैया का लगदा है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे। अंत में सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई और नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button