कर्म किए बिना फल की प्राप्ति नहीं हो सकती:व्यास सुभाष जोशी

0
602

देहरादून । अग्रसेन जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राज पैलेस पटेल नगर गुरु रोड में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चल रही पवित्र श्रीमद्भागवत कथा एवं महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी के पंचम दिन पूज्य व्यास जी ने पवित्र कथाओं की अमृत वर्षा की

महाराजा अग्रसेन जी का विवाह

पूज्य व्यास प्रखर वक्ता सुभाष जोशी जी ने अपने श्रीमुख से सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के विवाह का प्रसंग सुनाया उन्होंने कहा कि नागकन्या माधवी जी के विवाह के लिए उनके पिता ने स्वयंवर रचाया हुआ था जहां से एक से बढ़कर एक राजा अपनी किस्मत आजमाने आए हुए थे वही महाराजा अग्रसेन जी भी उपस्थित थे नागकन्या माधवी जी ने महाराजा अग्रसेन जी की ख्याति और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर वरमाला महाराजा अग्रसेन जी के गले में डाली और इस प्रकार महाराजा अग्रसेन जी का विवाह नागकन्या माधवी के साथ संपन्न हुआ

नंदोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा में आज नंद उत्सव का प्रसंग  बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ सुनाया गया सभी बृजवासीयो को प्रातः में जब यह सूचना मिली कि यशोदा जी के यहां लाला का जन्म हुआ है तो वह सभी उत्साह में भरकर राजा नंद जी व यशोदा मैया को कन्हैया जी के जन्म की बधाई देने के लिए पहुंचे और वहां सुंदर भजनों के द्वारा बधाई दी हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का  जोरदार संकीर्तन हुआ

गोवर्धन पूजा का प्रसंग

व्यास जी ने आज गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कर्म किए बिना फल की प्राप्ति नहीं हो सकती कर्म तो हमें करना ही होगा फल देना प्रभु के हाथ में होता है गोवर्धन जी की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब इंद्र कुपित हो गया तो इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए भगवान श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया और इसमें सहयोग के लिए समस्त गांव वासियों को भी एकत्र किया और उनकी गोवर्धन पर्वत के नीचे रक्षा भी की इस इस कार्य के माध्यम से उन्होंने समस्त गांव वासियों को संदेश दिया कि एकता में बड़ी शक्ति होती है यदि आप मिल जुल कर रहते हैं तो बड़ी से बड़ी किसी भी समस्या का हल आप तत्काल कर सकते हैं अर्थात कोई भी कर्म किए बिना आप फल प्राप्ति की इच्छा नहीं करें।
छप्पन भोग

इसके पश्चात 56 भोग प्रभु को अर्पित किए गए और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भी की व्यास जी ने कहा कि भागवत कथा अमृत से भी महंगा तारणहार ग्रंथ है अंत में आरती की गई। सभी को प्रसाद भी वितरण किया गया
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी पंडित मनोज उनियाल श्रीमती एवं श्री सुनील कुमार अग्रवाल श्रीमती ममता अग्रवाल रितु गोयल एसपी गुप्ता गीता गुप्ता अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद गर्ग श्री संजय गर्ग विजेंद्र बंसल कपिल गुप्ता आरसी गर्ग अनुराग अग्रवाल सतीश बंसल हर्ष अग्रवाल अमित गोयल के साथ ही अन्य माननीय भी श्री पंडित सुभाष चंद सतपथी श्री अशोक वर्मा पूर्व विधायक राजकुमार  शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार राजीव जैन नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल राजकुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल उपमा अग्रवाल राखी गुप्ता निर्मल गोयल नीलम सिंघल मेघा गर्ग रीना मित्तल,शैलेंद्र सिंघल ललित आहूजा   रामकुमार अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल श्री दिलीप सैनी पुनीत मेहरा सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।