गंगोह में खुला पहला ट्रेक्टर ब्रांच कायार्लय

0
412
गंगोह। क्षेत्र में खुले आयशर ट्रेक्टर ब्रांच कायार्लय का फीता काटकर विधायक ने शुभारम्भ किया। इससे पहले हवन किया गया।विधायक कीरत सिंह, एमडी कुलबीर राणा व एरिया मैनेजर सुशील कुमार ने पहले दिन बिके ट्रेक्टरों की चाबी किसान मनोज पुत्र रिषिपाल चढाव व इजराईल कुंडा खुदर को सौंपी। चौ० मेलाराम पंवार, चौ० सत्यपाल सिंह, पदम सिंह ढायकी, मांगेराम टरडक, राजेश जौहरी, प्रताप चौहान, धमर्वीर राणा, जितेन्द्र जागलान, प्रवीण प्रधान, डाॅ. प्रदीप आदि रहे।   
फोटो – किसानों को चाबी सौंपते विधायक कीरत सिंह

रिपोर्ट:-डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।