चोरी के कैबल व मोटर साईकिल सहित चोर गिरफ्तार किसानों में खुशी की लहर

0
2298

चौसाना। पिछले काफी समय से किसान अपने खेतों में केबल चोरी को लेकर परेशान थे। चौंकी प्रभारी भी इन चोरी को खोलने में जी जान से जुटे थे। इसी बीच चौसाना चौंकी प्रभारी ट्रेनिंग पर चले गए थे। आज सब इंस्पेक्टर समयपाल सिहं अत्री चौकी प्रभारी चौसाना थाना झिझाना जनपद शामली द्वारा चैकिग के दौरान अभियुक्त अज्जू उर्फ सलीम पुत्र मासूम अली निवासी मौ0 मीरधान कस्बा सरसावा जिला सहारनपुर को जंगल ऊन तिराहे से बल्लामाजरा रोड़ पर एक मोटरसाईकिल चोरी की हुई हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो जिसका इंजन न0.HA10EHA9M09801 चैसिस न0.MBLHA10ADA9M09290 जो यमुनानगर हरियाणा से चोरी हुई है तथा थाना सदर यमुनानगर में उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में मु0अ0स0 713/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर HR02X5062 है बरामद कीहै जिसके आधार पर थाना झिंझाना मु0अ0स0 344/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी किया हुआ करीब 3.5 किलोग्राम समरसेबिल के कटे हुये केबिल के टुकडे बरामद हुए है । जिसके आधार पर थाना झिंझाना में  344/2021 में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी व बरामद चोरी की मोटर साइकिल के आधार पर मु0अ0स0 382/2021 धारा 414 भदावि थाना झिंझाना पर पंजीकृत किया गया। बाकी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट :- सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी यूपी