ग्रामीण उत्पादों को मिलेगा नया बाजार, UGVS और इंडियन ऑयल के बीच LoI पर हस्ताक्षर
देहरादून,31 जनवरी 2026। उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति (UGVS) ने ग्रामीण उद्यमों को बाजार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ नॉन-फ्यूल रिटेल (NFR) क्षेत्र में राज्य-स्तरीय सहयोग हेतु आशय पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह LoI सचिवालय, देहरादून में सचिव ग्राम्य विकास, उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। UGVS की ओर से सुश्री झरना कमठान, अपर सचिव ग्राम्य विकास तथा इंडियन ऑयल की ओर से श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, डिविजनल रिटेल सेल्स हेड ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख UPSO&II श्री हेमंत राठौर भी उपस्थित रहे।
इस साझेदारी के अंतर्गत IFAD-वित्तपोषित ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (REAP) से जुड़े सामुदायिक-आधारित संगठनों (CBOs) एवं ग्रामीण उद्यमियों को इंडियन ऑयल के रिटेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके तहत राज्यभर के IOCL ईंधन स्टेशनों पर ‘HILANS आउटलेट्स/कैफे’ स्थापित किए जाएंगे, जहाँ स्थानीय एवं ग्रामीण उत्पादों की बिक्री की जाएगी।
इस अवसर पर पहला समझौता ज्ञापन (MoU) बांदल घाटी क्लस्टर लेवल फेडरेशन, रायपुर (देहरादून) के साथ हस्ताक्षरित किया गया, जिससे इस पहल के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की शुरुआत हो गई है।
यह साझेदारी ग्रामीण उद्यमों को स्थायी बाजार पहुंच, आय सृजन के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ पेट्रोल पम्पों पर उपभोक्ता सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल उत्तराखंड सरकार के समावेशी एवं बाजार-आधारित ग्रामीण विकास के दृष्टिकोण को और अधिक सुदृढ़ करेगी।