उत्तराखण्डजनकल्याणकारी योजना

राजकीय बालिका निकेतन और शिशु सदन के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

देहरादून 31 जनवरी,2026 । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार शनिवार को महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय बालिका निकेतन और शिशु सदन, केदारपुरम, देहरादून में निवासरत बच्चों का शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास हेतु विशेष भ्रमण का आयोजन किया गया।
भ्रमण का पहला पड़ाव राष्ट्रपति निकेतन, राजपुर रोड, देहरादून था, जहाँ बच्चों ने वहाँ की ऐतिहासिक और शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात बच्चों का भ्रमण सिल्वर सिटी मॉल और पेसिफिक मॉल में कराया गया, जहाँ उन्होंने विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया तथा व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
इस शैक्षिक भ्रमण में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधीक्षिका मधु नवानी, सोनल राणा, पूजा, एवं डीसीपीयू के सभी सदस्य स्वयं उपस्थित रहे और बच्चों के मार्गदर्शन एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना तथा उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। बच्चों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि राजकीय बालिका निकेतन और शिशु सदन में निवासरत बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए आगे भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button