उत्तराखण्डविशेष समाचार
राज्यपाल से भारत भारती प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट, राष्ट्रीय एकात्मता पर हुआ संवाद
लोक भवन, देहरादून 31 जनवरी, 2026 ।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को लोक भवन में राष्ट्रीय एकात्मता को समर्पित संस्था भारत भारती के संस्थापक श्री विनय पत्राले सहित संस्था के उत्तराखण्ड प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सुदृढ़ करने के विषय में समरसता, समन्वय एवं सामाजिक सौहार्द पर सार्थक संवाद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मता ही सशक्त उत्तराखण्ड एवं सुदृढ़ भारत की आधारशिला है।
राज्यपाल ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी सद्भाव, सहयोग और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने में ऐसे संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा भारत भारती द्वारा राष्ट्रीय चेतना के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।