उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

ठंड से राहत: राजकीय प्राथमिक विद्यालय हकीकत राय नगर में विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरण

देहरादून 30 जनवरी 2026। बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक लच्छू गुप्ता द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हकीकत राय नगर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देहरादून के माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने आयोजकों की पहल की प्रशंसा करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे कार्यों में सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के आयोजक लच्छू गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में राजकुमार तिवारी, अमन गुप्ता, अजय बिष्ट, विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु सिंह, शिक्षिका शांति उनियाल, भोजन माता कविता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button