उत्तराखण्डराज्य

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से की शिष्टाचार भेंट

लोक भवन देहरादून 30 जनवरी,2026 । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से आज लोक भवन में राज्यसभा सांसद एवं उत्तराखण्ड से प्रतिनिधित्व कर रहे श्री नरेश बंसल ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर राज्यपाल से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य के सतत विकास, सुशासन और जनहित से जुड़े प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से उत्तराखण्ड को विकास के नए आयामों तक पहुँचाया जा सकता है।
भेंट के दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के युवाओं, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर भी अपने विचार साझा किए। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और दोनों महानुभावों ने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button